मिशन शक्ति 4 .0 के अंतर्गत राज्य महिला आयोग की सदस्य अनीता सिंह ने किया बृद्धा आश्रम का औचक निरीक्षण।
सोनभद्र,(विनोद मिश्र)
मिशन शक्ति 4-0 के अंतर्गत आज राज्य महिला आयोग की सदस्य अनिता सिंह द्वारा समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृध्दा आश्रम का औचक निरिक्षण किया गया। निरिक्षण के समय पायी गयी कमियों के बारे मे संस्था संचालक को दूर करते हुए आख्या तलब किया गया है । साथ ही दुद्धी तहसील के सभागार में महिला जनसुनवाई की गई ,जिसमे मौके पर 12 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसे श्री मती सिंह द्वारा त्वरित प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्र का निस्तारण किया गया । इसी कड़ी में खजुरी ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय में जन चौपाल लगाकर भारत सरकार की समस्त योजनाओं का व्यापक रूप से प्रचार प्रसार किया गया गया ।इस मौके पर दुद्धी के उप जिलाधिकारी शैलेंद्र मिश्र,तहसीलदार बृजेश कुमार , क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल ,ब्लॉक प्रमुख रंजना चौधरी ,महिला थाना प्रभारी संतू सरोज ,जिला बाल संरक्षण इकाई से शेषमणि दुबे और महिला शक्ति केंद्र की टीम, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र,आदि उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन शेषमणि दुबे द्वारा किया गया।