चिरईगांव। सहायक विकास अधिकारी पंचायत चिरईगांव द्वारा बुधवार को शंकरपुर,मढ़नी और गौराकलॉ का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण में गांवों में जगह- जगह प्लास्टिक व कूड़े का ढेर मिलने पर तैनात सफाईकर्मियों का एक दिन वेतन रोकने की संस्तुति की गयी है।
सहायक विकास अधिकारी चिरईगांव कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि शंकरपुर, गौराकलॉ और मढ़नी का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण में गांव की गलियों साफसफाई ठीक नहीं मिली।प्लास्टिक भी उड़ रहे थे।सामुदायिक शौचालय पर खुलने बंद होने का समय और केयर टेकर का नाम अंकित नहीं था।
जिस पर एडीओ पंचायत ने ग्रामपंचायत सचिवों को रोस्टर के अनुसार सफाई कराने, गलियों में सफाईकर्मियों का नाम मोबाईल नं लिखवाने हेतु निर्देशित किया।सामुदायिक शौचालय पर भी केयर टेकर का नाम, मोबाईल नं और खुलने बंद होने का समय अंकित कराने को कहा।साथ ही पंचायत सहायक को प्रतिदिन पांच आय,जाति,निवास,खतौनी आदि का निस्तारण करने को कहा।साफसफाई नहीं मिलने पर सफाईकर्मियों का एक दिन का वेतन रोकने हेतु डीपीआरओ सें संस्तुति की है।