Friday, August 29, 2025

जेसीआई काशी ने अपना चौथा दायित्व ग्रहण समारोह मलदहिया स्थित होटल आर्केडिया में आयोजित किया

जेसीआई काशी ने अपना चौथा दायित्व ग्रहण समारोह मलदहिया स्थित होटल आर्केडिया में आयोजित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सीआरपीएफ के कमांडेंट श्री आर एस बालापुरकर जी एवं काशी जेसी चैरिटेबल ट्रस्ट की वर्तमान अध्यक्ष जेसी अनिल रस्तोगी जी की उपस्थिति में नवनिर्वाचित अध्यक्ष जेसी हर्षद अग्रवाल, सचिव जेसी अविनाश वाद्या, कोषाध्यक्ष जेसी कृतार्थ अग्रवाल एवं लेडी जेसी चेयर पर्सन जेएफएम जूही भावसिंहका अग्रवाल ने शपथ ली।

निवर्तमान सचिव एचजीएफ मयंक अग्रवाल में वर्ष 2024 में किए गए कार्यक्रमों और उपलब्धियां को रेखांकित किया और संस्था की उपलब्धियां बताई। इस अवसर पर काशी के प्रमुख जेसी वरिष्ठ गणों ने गठित टीम और संस्था को बधाई एवं आशीर्वचन दिया। श्री संजय कपूर जी, श्री रवि प्रकाश गुप्ता जी, श्री राजेश सोनी जी एवं अन्य वरिष्ठ गण उपस्थित हुए। संस्था के सदस्यों के साथ जेसीआई इंडिया जोन 3 से पधारे हुए पदाधिकारी एवं अन्य शाखाओं के अध्यक्ष व सचिव कार्यक्रम में उपस्थित रहे। अध्यक्ष हर्षद अग्रवाल ने सभी को सनातन के महापर्व महाकुंभ की शुभकामनाएं दी और सभी को इस पर्व में उपस्थित होने के लिए पर्व में प्रयागराज चलने के लिए सबको आमंत्रित किया। साथ ही साथ देशवासियों को गणतंत्र दिवस की के अमृत वर्ष की शुभकामनाएं दी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने पूरे देश को अनुशासन और सद्भावना का संदेश दिया और सभी से आग्रह किया की हमारे शहर को किस तरह से व्यवस्थित और नियोजित रखने के लिए कार्य किया जाए। श्री बालापुरकर जी को संस्था के मानक सदस्य के रूप में भी सम्मिलित किया गया। कार्यक्रम का संचालन जेसी उत्कर्ष वर्मा व जेसी प्रीतिका जालान ने किया, धन्यवाद सचिव जेसी अविनाश वाद्या ने दिया।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir