*चंदौली जिले को मिला पांच पदक*
चन्दौली ब्यूरो/डीडीयू नगर ,कूडो स्पोर्ट्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चंदौली जिले को 5 पदक प्राप्त हुए।यह प्रतियोगिता 13 से 14 मार्च 2021 तक गोरखपुर के कृष्णानगर स्थित आई आर एस हाइब्रिड स्कूल मे संपन्न हुई थी।
गौरतलब है कि चंदौली जिले से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पांच खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था जिनमें अनुराग तिवारी एवं सुहेल आलम ने स्वर्ण पदक प्राप्त किए तो राहुल रावत, अंकित विश्वकर्मा तथा राज पटेल ने रजत पदक प्राप्त किए। स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंदौली के महासचिव,चंदौली ओलम्पिक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं चंदौली क्रीड़ा भारती के जिलाध्यक्ष तथा कूडो एसोसिएशन चंदौली के सचिव कुमार नन्दजी ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा की जनपद में अब खिलाड़ियों का उत्थान होना शुरू हो गया है।यू.पी. कूडो महासचिव विजय कसेरा ने बताया कि खिलाड़यों को जल्द ही रेलवे किराया में पचहत्तर परसेंट कंसेशन मिलने की संभावनाएं है।
TTM news से संजय शर्मा की रिपोर्ट