नवागत एसीपी ने राजातालाब थाना परिसर में कीआगामी त्यौहार को लेकर बैठक दिए आवश्यक दिशा निर्देश
आगामी त्यौहार को लेकर जैसे रामलीला दुर्गा पूजा में शांति व्यवस्था में खलल डालने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ एवम ग्रुप बाजी करने वलो के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी गुंडा एक्ट व जिला बदर की कार्यवाही….
रिपोर्ट :- शुभम up 18 news द ट्रु मिरर अखबार
राजातालाब/-राजातालाब थाना परिसर में गुरुवार को रामलीला व दुर्गा पूजा को लेकर पीस कमेटी व गणमान्य लोगों के साथ नवागत सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई।इस दौरान लोगों से शांतिपूर्व ढंग से पर्व मनाने की अपील की गयी साथ ही किसी अप्रिय घटना की आशंका पर तत्काल पुलिस को सूचना देने की बात कही गई।इसमें समाजसेवी,व्यापारियों,आयोजको सहित धर्म गुरु व संभ्रांत नागरिक शामिल रहे।वही एसीपी राजातालाब श्री श्रीवास्तव ने अपील करते हुए कहा कि किसी भी पूजा पंडाल पर अश्लील गाने बजाने पर पूर्ण तरीके से प्रतिबंध रहेगा।आपको बता दें कि आगामी त्यौहार दुर्गा पूजा व रामलीला को लेकर एसीपी राजातालाब ने समाजसेवी,ब्यापारी,धर्म गुरु के साथ शांति समिति की बैठक की।इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी भी पूजा पंडाल पर अश्लील गाने बजाने पर पूर्ण तरीके से प्रतिबंध रहेगा।इसका उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।किसी प्रकार की अफवाह या अंशांति होने पर संबधित के खिलाफ गुंडा एक्ट व जिला बदर की सख्त कार्यवाही किया जाएगा।गांव में किसी प्रकार क़ी समस्याए होने पर पुलिस को सूचना दे।पीस कमेटी के बैठक में सुक्खू प्रसाद वर्मा निवासी ढढोरपुर खेमईपुर में बीते ग्यारह सालों से लग रहे दुर्गा पूजा पंडाल में शांति ब्यवस्था में शरारती तत्व ब्यवधान उतपन्न न कर पाए उसके लिए पुलिस बल की माँग किया,जिस पर नवागत एसीपी राजातालाब ने बताया कि आप सभी आयोजक गण वालेटिंयर ग्राम सुरक्षा समिति का आई कार्ड बनवाने के लिए निर्देशित किया और बताया कि मैं स्वयं पूजा पंडालों व रामलीला स्थलों का निरीक्षण करता रहूंगा साथ ही प्रभारी निरीक्षक राजातालाब के नेतृत्व में टीम भी जगह जगह चक्रमण करती रहेगी।पनियरा गाँव के प्रधान प्रतिनिधि अरविंद कुमार पांडेय ने घूर गड्ढे के बाबत समस्या अवगत कराया,जगरदेवपुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामजीत ने बताया कि हमारी बहु हमारे परिवार के खिलाफ दहेज प्रथा की मुकदमा दर्ज कराई है और मेरे बेटे का बीएसएफ में नौकरी लगने वाला है चरित्र प्रमाण पत्र नही बन रहा है हम लोग निर्दोष है।पीस कमेटी के बैठक में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत सभी लोग गाँव के साथ साथ सात-आठ जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने का कार्य करे जिससे पुलिस के कार्य मे सहयोग प्रदान हो सके का बात बताया गया साथ ही सभी ब्यापारी,जनप्रतिनिधि,बीडीसी व पत्रकार साथियो का स्वागत वंदन किये।प्रभारी निरीक्षक राजातालाब श्रीमती सुमित्रा देवी ने कहा कि सभी लोग अपने अपने क्षेत्र व पूजा पंडाल में अपना-अपना निजी वालेटिंयर रखे और शांति व्यवस्था में बाधा उतपन्न व शरारती तत्वों की जानकारी तत्काल पुलिस को देने का कार्य करे,पुलिस आपके सेवा के लिए सदैव तत्तपर है।इस अवसर पर प्रदीप कनौजिया,अरविंद पांडेय,अनिल कुमार,पत्रकार शुभम शर्मा,पत्रकार अजय तिवारी,पत्रकार एस के श्रीवास्तव विकास,उप निरीक्षक धीरेंद्र तिवारी,संदीप पांडेय,रविकांत चौहान,संदीप सिंह,मिथलेश प्रजापति, सत्यजीत सिंह,प्रदीप पांडेय,आयुष ओझा,शैलेंद्र गुप्ता,सुनील सरोज इत्यादि लोग शामिल रहे।