Friday, August 29, 2025

सृजन सामाजिक विकास न्यास के सौजन्य से 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने किसानों में बाटे फलदार पौधे

प्रेस विज्ञप्ति

 

सृजन सामाजिक विकास न्यास के सौजन्य से 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने किसानों में बाटे फलदार पौधे

 

सीडीओ वाराणसी श्री हिमांशु नागपाल के निर्देशानुसार आज वी पैक्स के सदस्य के रूप में किसनो को कृषक उत्पादक संगठन टिकरी वाराणसी द्वारा सदस्य बनाया गया आज दिनांक 16 /9 /2023 को मेरा माटी मेरा देश के तहत कृषक उत्पादक संगठन टिकरी वाराणसी के कैंपस में काशी विद्यापीठ ब्लॉक के किसनो जिसमें महिला एवं पुरुष दोनों को आम अमरूद नींबू आवाला कटहल आदि के पौधे वितरित कर उनको वी फैक्स का मेंबर बनाया गया तथा मुख्य अतिथि श्रीमती पूनम मौर्या जिला अध्यक्ष एवं विशिष्ट अतिथि श्री सुरेंद्र चौधरी पुलिस उपमहानिरीक्षक सीआरपीएफ रेंज चंदौली,सुजय कुमार यादव सहायक कमांडेंट 95 बटालियन सीआरपीएफ थे ।

अपर जिला सहकारी अधिकारी मनोज सिंह , तथा शाखा प्रबंधक कुंवर देवेंद्र प्रताप सिंह के साथ मिलकर सृजन संस्था के अध्यक्ष एवं कृषक उत्पादक संगठन टिकरी वाराणसी के संरक्षक अनिल कुमार सिंह ने सीआरपीएफ के जवानों तथा महिला पुरुष कृषकों के साथ घर-घर से मिट्टी जूटाकर कलश में डाला गया जो यहां से पीएमओ दिल्ली भेजा जाएगा और कृषको के लाभ के लिए उन्हें सहकारिता का सदस्य बनाकर सब्जियों के बीच पौधे एवं कंपोस्ट खाद आदि रजिस्ट्रेशन कराकर वितरित किए गए जिसमें मुख्य रूप से कृषक उत्पादक संगठन के अध्यक्ष इंजीनियर अमित सिंह, डायरेक्टर अनुपमा सिंह, प्रियका तुषार आनन्द यादव संस्था के सदस्य ने अपनी भागीदारी निभाई तथा सीआरपीएफ के प्रवीण सिंह की पूरी टीम ने भारत माता का जयकारा लगाते हुए अपनी अपनी भागीदारी निभाई मुख्य अतिथि पूनम मौर्या जी ने सभी कृषक बंधुओ एवं सेवा के जवानों को धन्यवाद देते हुए कृषक उत्पादक संगठन टिकरी वाराणसी का प्रशंसा की और बताया कि इस तरह कृषक समाज को आगे बढ़ाने हेतु कृषक उत्पादक संगठन टिकरी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है और आगे भी रहेगा ।

✍️ UP 18 NEWS से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir