म्योरपुर रेंज क्षेत्र में रोपे जा रहे है एक लाख 42 हजार पौधे।
ब्लॉक प्रमुख ने किया डुभा वन क्षेत्र में पौध रोपण,किया सरक्षण का आह्वान।
सोनभद्र (विनोद मिश्र)
लीलासी वन रेंज के डुभा के खाली पड़े जंगल में बुधवार को ब्लॉक प्रमुख मान सिंह गोंड ने पीपल का पौधा लगाकर पौध रोपण अभियान के दूसरे दिन की शुरुआत की।और कहा कि जिस तरह हमारे जीवन के लिए हवा,पानी, खाद्य सामग्री की जरूरत है उसी तरह जीवन में पेड़ो और जंगल नदी नाले पहाड़ की जरूरत है।एक पेड़ हमे जितना आक्सीजन देता है उसकी कीमत और महत्व को हम सब को समझना होगा और पुत्र की तरह पेड़ को बचाना होगा।श्री गोंड ने कहा कि जितने पौधे रोपे जा रहे है उसे जीवित रखना हम सब की जिमेवारी है। रेंजर शहजादा इमालुद्दीन ने कहा कि इस वर्ष रेंज क्षेत्र में एक लाख 42 हजार पौधे रोपे जा रहे है। कहा कि सरकार वन क्षेत्र को सघन बनाने में लगी है लेकिन जंगलों और पेड़ पौधों को बचाने सरक्षित करने में सभी को आगे आने की जरूरत है।कहा कि जिस तरह मौसम में बदलाव आ रहा है।प्रदूषण बढ़ रहा है उसमे पेड़ लगाकर बहुत हद तक समस्या से निदान पा सकते है।मौके पर समाज सेवी सुधीर कुमार, वन दरोगा शिव कुमार, विजेंद्र सिंह,गोविंद, एस एम श्रीवास्तव ,आदि उपस्थित रहे।