उत्तर प्रदेश के दिव्यांग जनो को जल्द की मिल सकती है ए सी बस मे निः शुल्क यात्रा की सौगात–
उत्तर प्रदेश दिव्यांग प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक दिव्यांग बंधु डॉ उत्तम ओझा ने आज लखनऊ मे उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री डॉ दया शंकर सिंह को मिलकर इस आशय का पत्रक प्रदान किया,जिस पर मंत्री महोदय ने उनको कहा की जल्दी उत्तर प्रदेश के दिव्यांग जनों को यह सुबिधा हम देंगे, ज्ञात हो की पूर्व मे यह सुबिधा उत्तर प्रदेश मे लागू थी लेकिन अखिलेश सरकार ने यह सुबिधा दिव्यांगों से छीन ली थी,जिसे पुनः बहाली के लिए दिव्यांग प्रकोष्ठ के संयोजक दिव्यांग बंधु डॉ उत्तम ओझा आज लखनऊ मे परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह को मिले थे, मिलने के बाद डॉ उत्तम ओझा ने प्रस्सनता ब्यक्त करते हुये कहा की इससे हजारों दिव्यांग जनों को लाभ होगा तथा उनके यात्रा मे सुबिधा होंगी उनका जीवन सुगम होगा,एवं प्रधानमंत्री जी के सुगम्य भारत की परिकल्पना भी पूर्ण होगी
डॉ उत्तम ओझा