Friday, August 29, 2025

सड़क हादसे में युवक की मौत, आक्रोशित जनता ने हाईवे किया जाम

*सड़क हादसे में युवक की मौत, आक्रोशित जनता ने हाईवे किया जाम*

ब्यूरो- नीरज कुमार खुटहन जौनपुर

जौनपुर। लाइनबाजार थाना क्षेत्र के नेवादा गांव के पास हाईवे पर कार की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी जबकि एक युवक घायल। मौत से गुस्साएं परिजनों व आसपास के लोगो ने शव को मौके से लाकर लाइनबाजार थाने के पास भड़सरा मोड़ पर रखकर चक्का जाम कर दिया। जाम के चलते लखनऊ-वाराणसी मार्ग पर वाहनों को लम्बी लम्बी कतारे लग गयी। मौके पर पहुंचे प्रशासनिक और पुलिस अफसरों ने करीब दो घंटे तक आक्रोशित जनता को किसी तरह से समझा बुझाकर जाम को समाप्त कराया तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार रामनगर भड़सरा मोहल्ले का निवासी सिकंदर सोनकर अपने एक साथी के साथ बाइक से कही गया हुआ था वापस लौटते समय नेवादा गांव के पास हाईवे पर वह एक कार की चपेट में आ गया। जिसके कारण उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। यह खबर मिलते ही उसके परिजन व मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंच गये। हादसे से गुस्साएं लोगो ने शव को वहां से उठाकर लाइनबाजार थाने के करीब लाकर वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर रखकर चक्का जाम कर दिया। यह खबर मिलते ही प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया। मौके पर सीआरओं, एसडीएम हिमांशू नागपाल, अपर पुलिस अधीक्षक नगर डा0 संजय कुमार समेत भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचकर आक्रोशित जनता को काफी समझाने बुझाने के बाद करीब दो घंटे बाद जाम को समाप्त कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir