ओबरा सहित जनपद सोनभद्र के यूजी एवं पीजी की छूटी हुयी मौखिकी परीक्षा हेतु सूचना जारी।
ओबरा(सोनभद्र)।
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय,ओबरा के एवं जनपद सोनभद्र के समस्त महाविद्यालय के बीकॉम प्रथम,द्वितीय,तृतीय वर्ष व अन्य पाठ्क्रमों के समस्त संस्थागत व व्यक्तिगत छात्र-छात्रा एवं एमए,एमएससी,एमकॉम प्रथम,द्वितीय,तृतीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के समस्त संस्थागत-व्यक्तिगत परीक्षा सत्र 2021 एवं 2022 के ऐसे छात्र-छात्रा जिनकी मौखिकी परीक्षा किसी कारणवश छूट गयी है उन्हें सूचित किया जाता है कि वे अपने महाविद्यालय में उपस्थित होकर एक प्रार्थना पत्र लिखकर, महाविद्यालय के प्राचार्य से अग्रसारित करा कर,महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय वाराणसी के कुलसचिव से अग्रसारित कराने के उपरांत महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ द्वारा ही निर्धारित शुल्क रु 2000 विश्वविद्यालय में जमा करने के पश्चात महाविद्यालय में शुल्क की रसीद जल्द से जल्द जमा करा दें।उक्त आशय की जानकारी देते हुए ओबरा महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रमोद कुमार ने कहा कि मौखिक परीक्षा में कुल छूटे हुए परीक्षार्थियों के शुल्क रसीद प्राप्त होने के पश्चात,महाविद्यालय मौखिक परीक्षा की तिथि निर्धारित करेगा।