Friday, August 29, 2025

हर दिल ध्यान, हर दिन ध्यान से मिले योग ज्ञान:अशोक कुमार सिंह

हर दिल ध्यान, हर दिन ध्यान से मिले योग ज्ञान:अशोक कुमार सिंह

– राबर्टसगंज के एलबी, आईटीआई धर्मशाला में हुआ तीन दिवसीय शिविर का आयोजन फोटो:

 

सोनभद्र। श्री रामचंद्र मिशन एवं हार्टफूलनेस इंस्टी

ट्यूट के सहयोग से संस्कृति मंत्रालय की पहल पर हर दिल ध्यान, हर दिन ध्यान से मिले योग ज्ञान के तहत तीन दिवसीय योग शिविर का आयोजन दिनांक 8 अप्रैल 2023 से पंडित दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के प्रशिक्षणार्थियों के लिए एलबी आईटीआई, धर्मशाला, राबर्ट्सगंज, सोनभद्र में किया गया।

इस कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थियों को प्राणायाम, मुद्रा विज्ञान,ब्राइटर माइंड्स, पोलारिटी व प्राणाहुति सहित ध्यान कराया गया और 23 मार्च, 2023 को पद्म भूषण अवार्ड से पुरस्कृत कमलेश डी पटेल, जिन्हे प्रेम से दाजी, कहा जाता है, द्वारा लिखित पुस्तक *द विज्डम ब्रिज* के बारे में जानकारी दी गई। प्राणायाम एवं मुद्रा विज्ञान के बारे में अशोक कुमार सिंह द्वारा सविस्तार जानकारी दी गई तथा उन्हें प्राणायाम एवं मुद्रा कराया गया।

कॉन्वेंट स्कूल राबर्ट्सगंज के छात्र शाश्वत श्रीवास्तव द्वारा ब्राइटर माइंड्स का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया तथा पुष्पा जायसवाल जी द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को पोलैरिटी कराया गया। इस कार्यक्रम में हार्टफुलनेस ट्रेनर बहन मुदिता श्रीवास्तव एवम वालंटियर्स कंचन लता, ज्योति , अचला, आंचल, उपस्थित थे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir