Friday, August 29, 2025

जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के प्रधान लिपिक को फिरौती के लिए धमकी भरा मिला पत्र , मचा हड़कम्प

जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के प्रधान लिपिक को फिरौती के लिए धमकी भरा मिला पत्र , मचा हड़कम्प

रावर्ट्सगंज (सोनभद्र )

जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में प्रधान लिपिक के पद पर तैनात राजेंद्र कुमार प्रजापति इलाहाबाद हाईकोर्ट किसी मुकदमे के सिलसिले में गये हुए थे। इसी बीच सोमवार की रात्रि को श्री प्रजापति के दरवाजे पर एक बंद लिफाफा मिला है। लिफाफा खोलते ही परिवार के लोग दहशत में आ गए। जिसमें लंबे रकम की मांग की गई है।

पत्र में तीन लाख की फिरौती मांगने की बात प्रकाश में आई है। मांग पूरी न होने पर गृह स्वामी व उनके इकलौते बेटे को जान से मारने की धमकी भी दी गई है। हालांकि अभी तक फिरौती मांगने वाले ने न किसी का अपहरण किया है नहीं किसी को बंधक बनाया है, सिर्फ चिट्ठी डालकर अपना संदेश दिया है। इस तरह की घटना इनके साथ आज से 7 वर्ष पूर्व भी हो चुका है जिसमें सुसंगत धाराओं सहित नामजद एफ आई आर दर्ज है। जिसमें अभियुक्त जमानत पर रिहा है।

राबर्ट्सगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के सजौर गाँव निवासी राजेन्द्र कुमार प्रधान लिपिक के दरवाजे पर सुबह मिले पत्र में 9 मई को 1.20 लाख रुपये और 16 मई को 1.80 लाख रुपये गांव के बाहर बने एक स्थान पर पैसा रखने को कहा गया है, वह स्थान गांव के बाहर है। सोमवार की देर रात को किसी ने राजेन्द्र कुमार के दरवाजे पर चिट्ठी डाली है। हाला कि up18 NEWS से वार्ता करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया यह सब असामाजिक तत्वों की शरारत है। फिर भी सुरक्षा के मद्देनजर राजेंद्र बाबू ने कोतवाली में तहरीर दे दिया है। जिसका वरिष्ठ अधिकारीयों ने गंभीरता से संज्ञान लिया है।

Up18 NEWS report by Anand Prakash Tiwari

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir