सदिग्ध परिस्थितियों मे युवती ने सरेराह खाई सल्फास, वाराणसी रेफर
रावर्ट्सगंज (सोनभद्र)
सदर कोतवाली क्षेत्र की पुलिस चौकी सुकृत अंतर्गत मधुपुर बाजार के सब्जी मंडी के समीप रविवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब 19वर्षीय युवती सरेराह सल्फास की गोली निगलने के कुछ ही देर बाद वह तड़पने लगी। स्थानीय लोगों की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मधुपुर से जिला अस्पताल भेजा गया। हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल से चिकित्सकों द्वारा वाराणसी रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार चंदौली जनपद के बबुरी गांव से शनिवार की रात 19 वर्षीय युवती साइकिल से मधुपुर पहुंची। वह रविवार की सुबह सब्जी मंडी के पास स्थित एक दुकान के सामने साइकिल खड़ी की और चप्पल उतारने के बाद सल्फास निगल गई। कुछ ही देर में वह सड़क पर तड़पने लगी। यह देख लोग युवती के पास पहुंचे। उसकी हालत देख स्थानीय लोगों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। चिकित्सकों ने उसके सल्फास खाने की पुष्टि की। युवती के हाथ पर लिखे मोबाइल नंबर से पता चला कि वह चंदौली जनपद के बबुरी गांव की रहने वाली है। पुलिस के मुताबिक युवती को जिला अस्पताल से वाराणसी रेफर कर दिया गया था। इस घटना की जानकारी उसके परिजनों को दे दी गई है। और वे वाराणसी रवाना हो गए।
TTM news se Anand Prakash Tiwari ki report