जौनपुर जिला अधिकारी कार्यालय के सामने पीड़ित व्यक्ति ने आत्मदाह करने का किया कोशिश l
जौनपुर जलालपुर थाना अंतर्गत गयासपुर ग्राम सभा निवासी ने मंगलवार को दिन में जिलाधिकारी कार्यालय के सामने खुद को आत्म दाह करने का किया कोशिश, वहीं पर आसपास मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने तत्परता को दिखाते हुए पीड़ित व्यक्ति को आत्मदाह करने से रोक लिया l
वहीं पर पीड़ित व्यक्ति की आत्मदाह करने की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने स्वयं अपने दफ्तर से निकलकर पीड़ित व्यक्ति से आत्मदाह करने का कारण पूछा तो, पीड़ित ने जलालपुर थाना अध्यक्ष पर लगाए गंभीर आरोप की थाना अध्यक्ष राजेश यादव ने खुद की जमीन पर कार्य करने से रोक रहे है हमें, जिससे मैं तंग आकर आत्मदाह करने के लिए हुआ मजबूर l
मामले की जानकारी के लिए एसपी सिटी बृजेश कुमार ने मीडिया को बताया कि जांच की जा रही है l
Up 18 News से राजेश गौतम की खास रिपोर्ट