अनपरा पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल चोरी की घटना का अनवारण सहित चोरों के कब्जे से लाखों का सामान किया बरामद,
रावर्ट्सगंज (सोनभद्र)
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशों पर जिले में वाहन चोरी पर प्रभावी रोकथाम लगाने तथा वाहन चोरी की घटनाओं के शीघ्र अनावरण व उसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे थाना अनपरा पुलिस द्वारा रात्रि गश्त/संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर कुबरी ब्रिज के पास से शातिर अभियुक्तों के क्रमशः 1. राजू पाठक उर्फ राजेश पुत्र रामदुलारे पाठक 2. अवधेश पुत्र सुदामा प्रसाद 3. आशाराम पाठक उर्फ मोनू पाठक पुत्र रामदुलारे पाठक 4. विष्णु पटेल पुत्र गणेश प्रसाद समस्त निवासीगण सुभाषनगर औड़ी, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार किया गया तथा गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गये निशानदेही पर 03 अदद चोरी की मोटर साईकिल, 06 अदद ट्रकों की बैटरी, 09 अदद कटिंग स्लेड व 21 हैवी टूल्स बरामद किया गया ।
पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि डिस्कवर मोटरसाइकिल वाहन संख्या-UP 64 M 4370 को कौवानाला से व हीरो स्पेलण्डर मोटरसाइकिल संख्या-UP 64 X 9557 को सुभाषनगर चुरायी गयी थी। तथा इसके अतिरिक्त अपाचे मोटरसाइकिल वाहन संख्या UP 64 AJ 7099 जिससे घटना को अंजाम देने हेतु प्रयुक्त किया जाता है । उक्त मोटरसाइकिल व अन्य सामनों की हुई बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अनपरा पर मु0अ0सं0 130/2022 धारा 411, 414 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तगण उपरोक्त को माननीय न्यायालय भेजा गया ।
अभियुक्त राजू पाठक उर्फ राजेश का आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0-195/2012 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना अनपरा,
2. मु0अ0सं0-449/2013 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना अनपरा,
3. मु0अ0सं0-07/2018 धारा 380, 457 भादवि थाना अनपरा,
4. मु0अ0सं0-149/2020 धारा 379, 427 भादवि थाना अनपरा,
5. मु0अ0सं0-99/2021 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना अनपरा,
6. मु0अ0सं0 130/2022 धारा 411, 414 भादवि थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र ।
अभियुक्त अवधेश का आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0 156/2021 धारा 411, 414, 420 भादवि थाना अनपरा,
2. मु0अ0सं0 130/2022 धारा 411, 414 भादवि थाना अनपरा,
गिरफ्तारी के दौरान
1. प्रभारी निरीक्षक श्रीकान्त राय, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र ।
2. व0उ0नि0 संतोष कुमार सिंह, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र ।
3. हे0का0 विनोद कुमार पाल, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र ।
4. हे0का0 पंकज पाठक, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र ।
5. का0 राबिन्स तिवारी, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र ।
6. का0 सचिन सिंह, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र, शामिल रहे।
Up 18 news report by Anand Prakash Tiwari✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️