Friday, August 29, 2025

वाणिज्य वर्ग का छात्र असबाब 96%अंक प्राप्त कर लहराया  परचम 

 

वाणिज्य वर्ग का छात्र असबाब 96%अंक प्राप्त कर लहराया  परचम
डीएवी पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी,रिहंदनगर के बारहवीं कक्षा के छात्र- छात्राओं ने सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में बेहतरीन परिणाम प्राप्त कर अपना लोहा मनवाया है। विज्ञान वर्ग की छात्रा मान्या गंगवार ने 96.6% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। कोमल सिंह- 94.8% प्राप्त कर द्वितीय तथा सिद्धार्थ जायसवाल- 91%, प्राप्त कर तृतीय स्थान हासिल किया है। वहीं वाणिज्य वर्ग का छात्र मो०असबाब ने- 96% अंक प्राप्त कर पूर्व के सभी रेकार्ड्स को तोड़ते हुए क्षेत्र का नाम रौशन किया है। वाणिज्य वर्ग में मुस्कान गुप्ता — 91.4% प्राप्त कर द्वितीय तथा आयुष द्विवेदी– 88.4%अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान हासिल किया है। प्राचार्य श्री राजकुमार ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलमय कामना की है। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के संकर्ष काल में छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों ने अथक प्रयास किया।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir