Friday, August 29, 2025

भुल्लन ग्राम के पंचायत भवन में उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत हरियाली ग्राम संगठन

वाराणसी: आज भुल्लन ग्राम के पंचायत भवन में उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत हरियाली ग्राम संगठन

की भव्य उद्घाटन समारोह का कार्यक्रम हुआ गांव के पंचायत

भवन में 10 दिन के ट्रेनिंग के बाद ये आयोजन हुआ सीनियर आई,सी, आर, पी,गीता जायसवाल और लालती जी ने महिलाओं को ट्रेनिंग देकर उन्हें ससक्ति करण के तरफ अग्रसर किया

 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीनियर आई ,सी ,आर ,पी गीता जायसवाल और लालती जी रही

सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह दिया गया

 

 

कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह की कई बातो की जानकारी दी गई जिससे महिलाए रोजगार कर आत्म निर्भर बन सके और महिलाए प्रगति पथ पर अग्रसर हो प्रधान मंत्री के इस योजना को सभी ग्रामीण महिलाओं ने सराहा।

और कजरी के साथ हरियाली गीत भी गाए।

उपयुक्त अवसर पर कलावती देवी बीना सिंह समूह पदाधिकारी व ग्रामीण महिलाए उपस्थित रही

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir