Friday, August 29, 2025

ताजिया जुलूस में तलवार भाला के प्रदर्शन पर रहेगा प्रतिबन्ध :- भैया एपी सिंह

ताजिया जुलूस में तलवार भाला के प्रदर्शन पर रहेगा प्रतिबन्ध :- भैया एपी सिंह


सोनभद्र(विनोद मिश्र/विजय पटेल)

प्रभारी निरीक्षक बीजपुर भैया एसपी सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। इलाके के बिभिन्न धर्म गुरुओं के साथ मुहर्रम, रक्षा बन्धन और नागपंचमी को लेकर हालात का जायजा लेते हुए लोगों से सुझाव लिए और शांतिपूर्वक पर्व मनाने की अपील की।मुहर्रम के बाबत बीजपुर, जरहा, राजो, पौतीपाथर, बकरिहवा आदि में एक दर्जन ताजिया निकालने की जानकारी मुस्लिम बन्धुओ ने दी साथ ही अखाड़ा की जानकारी दी गयी। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि क्षेत्र में 16 ताजिया अभी तक निकाली जाती थी। एसपी सिंह ने चेताया कि जुलूस के समय यातायात प्रभावित न हो।इस अवसर पर मु०सलीम खां, आशिक खा, तौफीक खां, मु०हकीम,ग्राम प्रधान डोडहर केपी पाल, ग्राम प्रधान पति जरहा विनोद भारतीय, नशीम खां, अनवर खां, मिरहशन, मुन्ना, असरफ,सगीर, सिराज, जलालुद्दीन आदि उपस्थित थे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir