Friday, August 29, 2025

दिव्यांगों को विशेष लाभ देने के लिए शिविर का आयोजन।

दिव्यांगों को विशेष लाभ देने के लिए शिविर का आयोजन।

 

 

चन्दौली ब्यूरो / नियामताबाद ब्लॉक जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा ब्लॉक सभागार के प्रांगण में दिव्यांगों को विशेष लाभ देने के लिए एक शिविर का आयोजन किया गया। जिला दिव्यांग अधिकारी राजेश नायक ने बताया कि जनपद में दिव्यांग जनों को कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण को उपलब्ध कराने की योजना के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के सहायक उपकरणों से लाभान्वित कराने के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

 

इसी कड़ी में आज नियमताबाद ब्लॉक सभागार में दिव्यांग जनों को शिविर के माध्यम से लाभ देने का प्रयास किया जा रहा है। दिव्यांगजन पेंशन के लिए 7 आवेदन आए, दिव्यांग मेडिकल हेतु 19 आवेदन आए,ट्राई साइकिल के लिए 35 आवेदन, वहीं विशिष्ट दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए 18 आवेदन दिव्यांग जनों ने दिए।

 

शिविर का लाभ लेने के लिए ब्लॉक परिसर में सुबह से ही दिव्यांगों की भीड़ जुटने लगी थी। दिव्यांग विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी शिविर में उपस्थित दिव्यांगों को योजनाओं के बारे में जानकारियां उपलब्ध कराई।

 

इस अवसर पर जिला दिव्यांग अधिकारी राजेश नायक, कनिष्ठ सहायक पीयूष मणि त्रिपाठी, चंद्रशेखर मौर्य उपस्थित रहे।

 

चन्दौली से मनोज कुमार पाठक की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir