Friday, August 29, 2025

कलश यात्रा के साथ कल से शुरू होगा नौ दिवसीय शिव पुराण महायज्ञ 

कलश यात्रा के साथ कल से शुरू होगा नौ दिवसीय शिव पुराण महायज्ञ

 

– प्रतिदिन सायं 4 बजे से होगी शिव पुराण कथा।

सोनभद्र(विनोद मिश्र)

सर्व धर्म सम भाव के संकल्प के साथ भिखारी आश्रम रामगढ़ के गुरौटी रोड पर शिव सरोवर स्थित शिव मंदिर प्रांगण में कल से कलश यात्रा के साथ ही शिव पुराण महायज्ञ एवं शिव पुराण कथा होगी। इस दौरान चलने वाले अखंड भंडारे में श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे।

कार्यक्रम के आयोजक भिक्षुक भिखारी जंगली बाबा ने बताया कि शिव मंदिर का निर्माण एवं स्थापना हुए 22 वर्ष हो गए, परंतु शिव पुराण महायज्ञ का आयोजन यहां पर नहीं हुआ था। संतजनों के सामने जब अपने विचार को रखा तो सभी सम्मानित लोगों ने भगवान भोलेनाथ की कृपा बणी मान लिया। शिव पुराण महायज्ञ सावन माह में जरूर कराई जाए। इसके बाद भिखारी आश्रम से जुड़े लोगों, सहयोगियों, धर्मात्माओं आदि से विचार-विमर्श किया तो सभीलोगों ने अपनी सहमति जताई। उसके बाद अयोध्या राम जन्मभूमि उत्तराधिकारी मणिराम छावनी महंत स्वामी कमल नयन दास महाराज का आशीर्वाद प्राप्त कर शिव पुराण महायज्ञ कराने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि 31 जुलाई रविवार को सुबह कलश यात्रा निकलेगी और यज्ञ मंडप में कलश स्थापना के साथ ही शिव पुराण महायज्ञ शुरू होगी। प्रतिदिन जड़ी बूटियों एवं हवन सामग्री से हवन किया जाएगा, ताकि समूचा वातावरण शुद्ध रहे एवं लोग निरोग रहें। इसके अलावा काशी से आए आचार्य पंडित योगेश ब्रम्हचारी जी महाराज के जरिए प्रतिदिन सायं 4 बजे से शिव पुराण कथा सुनाई जाएगी। नौ दिवसीय शिव पुराण महायज्ञ के दौरान प्रतिदिन चलने वाले अखंड भंडारे में श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे। संत रेवती तिवारी जी, बबलू पांडेय के साथ ही बिरजू दास, रमेश उमर वैश्य आदि लोग कार्यक्रम को सफल बनाने में जुट गए हैं।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir