” नादान परिंदे ” साहित्य मंच वाराणसी ,उ०प्र०, का छठवा गुरु पूर्णिमा महोत्सव ऑनलाइन सम्पन्न हुआ ।
नादान परिंदे साहित्य मंच वाराणसी, उत्तर प्रदेश का छठवा ऑनलाइन गुरु पूर्णिमा महोत्सव व कवि सम्मेलन दिनांक- 24/05/2021, दिन – शनिवार को सादगी के साथ संपन्न हुआ । जिसमें विभिन्न राज्यों से जाने – माने कवि – कवयित्रियों ने गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में रचना के माध्यम से गुरु के जीवन पर प्रकाश डाला व उनके उपदेशों को भी पटल पर प्रस्तुत किया ।साथ ही साथ गुरु के जीवन से सम्बंधित संस्मरण को साहित्यकारो ने अपने रचना के माध्यम से मंच को सुशोभित किया । जिसमें प्रमुख रूप से डॉ0 सुबाष चंद्र – संस्थापक/ अध्यक्ष , प्रकाश कुमार श्रीवास्तव “गणेश ‘- संरक्षक, ,ई०राम नरेश ‘नरेश”- साहित्यिक सलाहकार , राकेश चंद्र पाठक ‘महाकाल”- उपाध्यक्ष’, पवन कुमार सिंह- संयोजक , झरना मुखर्जी –
कोषाध्यक्ष ,चित्रलेखा कुशवाहा- महामंत्री , राजीव गौतम- सहसंयोजक , प्रो. अरविंद कुमार जोशी ( बी. एच.यू.), विनीता कुशवाहा ( गोंडा), देवा ( ग्रीस – यूरोप) अशोक आनन्द जी ,कवि आकाश अग्रवाल ( मध्य प्रदेश ),कवि सिद्धनाथ शर्मा, आशीष मोदनवाल , दमदार बनारसी , डॉ0 बदरी विशाल , (वाराणसी) ,रश्मि शाक्या (ग़ाज़ीपुर ), चंद्रकांत त्रिपाठी “तरंग”, और मणि वेन द्विवेदी (वाराणसी), आशीष मोदनवाल , ज्योति केशरी , विजय गुप्ता , डॉ बिनोद कुमार सिंह (आज़मगढ़), प्रो. किस्मत कुमार सिंह (पटना ) डॉ.बृजेन्द्र नारायण द्विवेदी “शैलेश”, , बिरेन्द्र कुशवाहा ( पुणे – महाराट्र , अर्पिता दूबे, रेखा मिश्रा , ज्योति केशरी , आशीष मोदनवाल, मिथिलेश कुमार,आदि कवि कवयित्रियों भाग लिया ।
इसके बाद सभी सम्मानित साहित्यकारों को दिनांक 27/ 07 2021 दिन – मंगलवार , को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
मुख्य अतिथि प्रकाश कुमार श्रीवास्तव “गणेश जी” जी , विशिष्ट अतिथि राकेश चन्द्र पाठक “महाकाल” जी ,पवन कुमार सिंह, कवि सम्मेलन का संचालन झरना मुखर्जी ने किया , कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ0 सुबास चंद्र जी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन इं. राम नरेश “नरेश “ने किया ।