ग़ाज़ियाबाद: थाना लोनी इंचार्ज राजेंद्र त्यागी का एक जीडी सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने लिखा है की सात गौ तस्कर करने वालों के ऊपर मैंने कार्यवाही किया जिसकी वजह से मेरा ट्रांसफर किया जा रहा है एसएचओ ने यह भी लिखा कि अब मेरा मनोबल टूट चुका है मैं निष्ठा पूर्वक कार्य नहीं कर पाऊंगा जिस तरीके से मेरा ट्रांसफर हुआ है मेरे कार्य करने में बहुत ज्यादा बाधाएं आई हैं इसके लिए मुझे और मेरे भरोसे को बहुत आहत पहुंचा है और मैं इस समय नौकरी करने की स्थिति में नहीं हु सोशल मीडिया पर वायरल होती खबर को देखते ही स्थानीय बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद को अपने लेटर पैड पर एक पत्र लिखा और उसमें एसएचओ की ट्रांसफर रोकने के लिए और उन को पुनः उसी थाने में ड्यूटी करने के लिए बोला है अब देखना यह है कि विधायक के आदेशों का किस तरीके से पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद पालन करते हैं और सदमे में आए थाना इंचार्ज को पुनः उसी थाने पर ड्यूटी पर रखें पाते है।
गाज़ियाबाद में SHO मनोबल टूटने से आहत
SHO राजेंद्र त्यागी ने GD में लिखा-7 गौकशी करने वालों पर कार्यवाही की, इसलिए हुआ मेरा ट्रांसफर
“मेरा मनोबल टूट चुका है, प्रार्थी नौकरी करने की स्थिति में नहीं”
GD का पेज सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल
BJP MLA ने SHO के पक्ष में लिखा पत्र।
गाज़ियाबाद में SHO मनोबल टूटने से आहतSHO राजेंद्र त्यागी ने GD में लिखा-7 गौकशी करने वालों पर कार्यवाही की, इसलिए हुआ मेरा ट्रांसफर
“मेरा मनोबल टूट चुका है, प्रार्थी नौकरी करने की स्थिति में नहीं”
GD का पेज सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल
BJP MLA ने SHO के पक्ष में लिखा पत्र।