*राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस पर आयोजित हुआ कार्यक्रम*
बीजपुर/सोनभद्र। जिला विधिक सेवा सोनभद्र के तत्वाधान में राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर मंगलवार को एनटीपीसी रिहंद के संगम प्रेक्षागृह में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। तहसील दुद्धी के नायब तहसीलदार अव्यक्त राम तिवारी आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि,विशिष्ट अतिथि एवं अन्य आगंतुकों का स्वागत लेखपाल संतोष कुमार यादव ने किया।अपने स्वागत संबोधन में उन्होंने कार्यक्रम के उद्देश्य पर भी प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि ने डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।कार्यक्रम में उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कानून से संबंधित विशेष जानकारियां दी तथा उन्होंने विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम के उद्देश्य पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए ग्रामीणों को उनके अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को उचित और अविलंब न्याय पाने का पूर्ण अधिकार है न्याय में विलंब भी एक तरह का अन्याय होता है इसलिए हमें सदैव इसके प्रति सतर्क रहना चाहिए ताकि समाज के दबे कुचले लोग कहीं न्याय पाने से वंचित न रहे। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रभारी निरीक्षक थाना बीजपुर भैया शिवप्रसाद सिंह,एनटीपीसी रिहंद के उप महाप्रबंधक अनित कुमार,मतीन अहमद,लेखपाल बीजपुर राघवेंद्र वर्मा,बीएलओ नंदलाल सिंह,अधिवक्ता अनिल सिंह के साथ-साथ ग्राम पंचायत बीजपुर,डोड़हर,सिरसोती के तमाम ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
Up 18 news से विजय कुमार की रिपोर्ट