एनटीपीसी सिंगरौली में बिजली महोत्सव का आयोजन ।
———-
सोनभद्र (विनोद मिश्र)
उज्ज्वल भारत, उज्ज्वल भविष्य”विद्युत -2047 कार्यक्रम भव्यतापूर्ण तरीके सेआयोजित किया गया। इससे पूर्व चुर्क, में भी यह कार्यक्रम आयोजित किया जा चुका है| ज्ञात हो कि आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत नवीन और नवीकरणीय उर्जा मंत्रालय एवं विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संपूर्ण देश भर में 25 जुलाई से 30जुलाई तक “बिजली महोत्सव एवं उर्जा दिवस” के रूप में सभी जनपदों में आयोजित किया जा रहा है।
शुक्रवार को आयोजित उज्ज्वल भारत, उज्ज्वल भविष्य कार्यक्रम के अवसर पर संजीव कुमार गौंड, समाज कल्याण मंत्री , उत्तर प्रदेश सरकार, श्री राम दुलार गौंड, विधायक दुद्धि,एवं अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। श्री बसुराज गोस्वामी, मुख्य महाप्रबंधक, एनटीपीसी सिंगरौली ने स्वागत संबोधन में उज्जवल भारत, उज्जवल भविष्य, पॉवर @2047में कहा कि आज हमारे देश की विद्युतउत्पादन क्षमता 4.00 लाख मेगावाट हो गई है और हमें वर्ष 2047 तक ऊर्जा उत्पादन के मामले में पूर्ण आत्मनिर्भर बनने के साथ- साथ विश्व के सबसे बड़े ऊर्जा उत्पादक देश के रूप में भारत को स्थापित करना है| संजीव कुमार गौंड, ने अपने सम्बोधन में घरेलू विद्युतीकरण के क्षेत्र में सरकार की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने सरकार की विद्युत योजनाओं के बारे में भी आम जन को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि बिजली महोत्सव संपूर्ण देश में मनाया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक जनभागीदारी हो और बिजली क्षेत्र के विकास को वृहद पैमाने पर नागरिकों तक पहुंचाया जा सके।राम दुलार गौंड, विधायक दुद्धि ने अपने सम्बोधन में उज्ज्वल भारत, उज्ज्वल भविष्य के भव्य महोत्सव के आयोजन हेतु जिला प्रशासन एवं एनटीपीसी सिंगरौली को धन्यवाद दिया।