अपने घर पर तिरंगा जरूर फहराएं ।
करमा, सोनभद्र(विनोद मिश्र)
स्थानीय मंडल में आज 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाने तथा हर घर तिरंगा लगाने को लेकर मंडल कर्मा में बैठकर प्रधानमंत्री मन की बात सुना ,कार्यक्रम समाप्ति पर मंडल प्रभारी दया शंकर पांडेय व किसान मोर्चा के जिलाउपाध्यक्ष राजेश मिश्र ने सयुक्त रुप से कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत, 13 से 15 अगस्त तक, एक विशेष अभियान ‘हर घर तिरंगा’ का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान का हिस्सा बनकर 13 से 15 अगस्त तक आप अपने घर पर तिरंगा जरूर फहराएं। और भारत के गौरव को सदैव याद रखें।क्योंकि
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, मेले अपने आप में हमारे समाज जीवन की ऊर्जा का बहुत बड़ा स्त्रोत होते हैं। आपके आस-पास भी ऐसे ही कई मेले होते होंगे। आधुनिक समय में समाज की ये पुरानी कड़ियां ‘एक भारत–श्रेष्ठ भारत’ की भावना को मजबूत करने के लिए बहुत ज़रूरी हैं। हमारे युवाओं को इनसे जरुर जुड़ना चाहिए और आप जब भी ऐसे मेलों में जाएं, वहां की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर करें ताकि भारत की परंपरा कायम रहे।इस दौरान मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष भगवती शुक्ल, मंडल महामंत्री मनिष मिश्र, रविन्द्र बहादुर सिंह, मंत्री ओमकार तिवारी, अमर नाथ मौर्य तथा शक्ति केंद्र प्रभारी एवम शक्ति केंद्र के संयोजक के साथ इत्यादि लोग मौजूद थे।