Friday, August 29, 2025

सदर विधायक ने किया 50 किमी लम्बी धन्यवाद यात्रा का आयोजन

सदर विधायक ने किया 50 किमी लम्बी धन्यवाद यात्रा का आयोजन
विभिन्न स्थानों पर तीन करोड़ से अधिक लागत के कई कार्यो का किया लोकार्पण व शिलान्यास

सोनभद्र सदर विधायक भूपेश चौबे द्वारा शुक्रवार को जिला मुख्यालय से बिहार के बॉर्डर तक धन्यवाद यात्रा का आयोजन किया गया । इसमें केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक करने का कार्य किया गया। बताया गया की जिस तरह आप लोगों ने अपने अमूल्य मत से केंद्र में दो बार व प्रदेश में 2017 के चुनाव में भाजपा की सरकार बनाने का कार्य किया वही दोहराते हुए एक बार पुनः उत्तर प्रदेश की बागडोर योगी जी के हाथ में सौपनी है जिससे उत्तर प्रदेश में भयमुक्त भ्रष्टाचार मुक्त सरकार का गठन हो सके। जिला मुख्यालय से दोपहर 12:00 बजे करीब सैकड़ों चार पहिया वाहनों के जुलूस के साथ सदर विधायक के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने धन्यवाद यात्रा का शुभारंभ किया। इस दौरान 50 किलोमीटर की सीमा में सड़क के किनारे पढ़ने वाले तमाम गांव के ग्रामीणों को केंद्र सरकार व उत्तर प्रदेश की सरकार द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ विस्तार से बताया गया। सदर विधायक ने कहा कि जब से देश में कॅरोना की शुरुआत हुई है उत्तर प्रदेश व देश के तमाम राज्यों में मुफ्त में राशन का वितरण किया जा रहा है। हर घर को पानी के लिए हर घर नल योजना का शुभारंभ सोनभद्र जैसे जनपद में किया गया है। यह जनपद गर्मी शुरू होते ही पेयजल संकट से जूझने लगता है। बिना जातिवाद के व बगैर किसी भेदभाव और दुर्भावना से परे होकर देश में लाखों परिवारों को प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध कराया गया है ।संपूर्ण स्वच्छता अभियान के तहत हर घर में शौचालय देकर देश को स्वछता में पूरी दुनिया में आगे लाने का प्रयास किया गया है ।उन्होंने धन्यवाद यात्रा के दौरान कहा कि विपक्षी चाहे जितनी भी साजिश कर ले चाहे जो भी चाल चलें प्रदेश में पुनः भाजपा की सरकार बनेगी। उन्होंने दो दिन पूर्व पंजाब में प्रधानमंत्री के काफिले के दौरान सुरक्षा चूक को बहुत बड़ी घटना बताया। सदर विधायक श्री चौबे ने कहा कि इस की गंभीर जांच होनी चाहिए ।हो सकता है किसी प्रकार की क्षति पहुंचाने के लिए इस तरह का कार्य किया गया हो। धन्यवाद यात्रा के दौरान सदर विधायक ने बिरधी गांव में 10 लाख रुपए की लागत से निर्मित विवाह मंडपम भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान सियाराम पटेल चतरा ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि धीरेंद्र पटेल समेत सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे। यात्रा के दौरान रामगढ़ व तियरा गांव के शहीद स्थल पर शहीदों को माल्यार्पण किया गया। तियरा गांव के प्रसिद्ध ब्रह्मा बाबा के स्थान पर भी उन्होंने पूजा की। सोनवट गांव में भीमराव अम्बेडकर प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया। वैनी बाजार में भी शहीद स्थल पर माल्यार्पण किया।
नगवां ब्लाक सभागार में लगभग ढाई करोड़ रुपये की लागत से निर्मित परियोजनाओं का शिलान्यास सदर विधायक ने किया।
खलियारी बाजार में विधायक ने कहा कि जो लोग भ्रष्टाचार जातिवाद सम्प्रदाय वाद बेरोजगारी को बढ़ावा दिए आज उसी की दुहाई देकर जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं।
इस मौके पर धन्यवाद यात्रा में पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल नगवां ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह सदर ब्लाक प्रमुख अजित रावत चतरा मंडल अध्यक्ष राजबहादुर सिंह चुर्क मंडल अध्यक्ष महेंद्र पांडेय जिला मंत्री संतोष शुक्ला मीडिया प्रभारी अनूप तिवारी गीता देवी मनोज सोनकर शार्दूल बिक्रम हिरेश द्विवेदी गुलाब मिश्रा बिमलेश पटेल बबलू केशरी सुनील सिंह धीरज केसरी पप्पू दुबे समेत सैकड़ो लोग साथ रहे।

Up18news se chandramohan Shukla ki report

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir