संवाददाता आशीष मोदनवाल
विद्युत विभाग के जैई लाल व्रत प्रजापति ने हरहुआ पावर हाउस की संभाली कार्यभार
वाराणसी:- जिला वाराणसी के हरहुआ विद्युत विभाग के जेई लालव्रत प्रजापति ने बृहस्पतिवार को कार्यभार संभाल लिया है इसके पूर्व वह वाराणसी के राजा तालाब में स्थित एक पावर हाउस में जेई के पद पर तैनात थे
उन्होंने यह भी बताया कि मैं हमेशा विद्युत विभाग के कस्टमर की कोई समस्या को तुरंत निस्तारण कराने का प्रयास करूंगा