चिरईगांव। चौबेपुर थाना क्षेत्र के मोकलपुर ढाब में मंगलवार की बीती रात्रि में मोकलपुर चौराहे पर स्थित परचून व ज्वेलरी की दुकान का शटर चांड़कर चोरों ने हजारों की चोरी कर लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोकलपुर निवासी शिवचरन गुप्ता की परचून की दुकान है।रात्रि में चोरों ने शटर चांड़कर दुकान में रखे लगभग एक हजार रुपये व कुछ लहसुन, प्याज उठा ले गये।वहीं बगल में जाल्हूपुर निवासी सुशील सेठ की ज्वेलरी की दुकान है।उसका भी शटर चांड़कर तीन जोड़ी पुरानी पायल चोर उठा ले गये। सुबह गाँव के लौरिक यादव व ग्रामीणों ने देख पुलिस को सूचना दी। सूचना पर चौबेपुर पुलिस, फोरेंसिक टीम, डागस्क्वायड भी पहुंची थी। इस बाबत चौकी प्रभारी चांदपुर जितेन्द्र वर्मा का कहना है कि दोनों में हुयी चोरी की दुकानदारों ने लिखित तहरीर दिया है।जांचकर शीघ्र ही चोरों को पकड़ लिया जायेगा।