तिलक कार्यक्रम में जा रहे बाइक सवार युवक बिजली के पोल से टकराया मौत।
खुशी गम में हुई तब्दील।
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
थाना रायपुर अन्तर्गत सरयीगढ रोड आमडीह गाँव के पास बीती रात युवक शम्भू की बिजली के पोल से टकराया जिससे मौत हो गयी। चर्चाओं पर लगा विराम।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शम्भू पूत्र रामदरश दुद्धी क्षेत्र का रहने वाला युवक किसी तिलक कार्यक्रम में जा रहा था कि आमडीह गाँव के समीप बिजली के पोल से टकरा गया जिससे उसकी मौत हो गयी सूचना पर पहुची रायपुर पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गयी।सुबह टहलने निकलने लोगों ने लावारिस हालत पड़े युवक को देख सन्न रह गए थे।शव को देख कर तरह तरह की चर्चा होने लगी थी ।परंतु पुलिस ने बताया कि युवक की शिनाख्त हो गई है, परिजनों को सूचना दे दी गयी है मौके पर परिजन आ गये हैं।शव को पी एम के लिये भेजा गया है।