Friday, August 29, 2025

वाराणासी मे कोविड पीड़ितों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन

– प्रेस विज्ञप्ति –

वाराणासी मे कोविड पीड़ितों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन–

वाराणसी
22 अप्रैल 2021

शहर में जैसे जैसे कोविड महामारी फैलती जा रही है, रोगियों की जान बचाने के लिए सामाजिक संगठनों ने आगे बढ़कर सेवा कार्य शुरू किए हैं। आज मानव रक्त परिवार, सी.आर.आई. एवं सेंट मेरीज़ हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में पॉपुलर ब्लड बैंक के सहयोग स रक्तदान का दूसरा शिविर कोरौता सेंट मरीज हॉस्पिटल में आयोजित किया गया।

सेंट मेरिज अस्पताल के निदेशक फादर जॉन पॉल ने शिविर का उद्घाटन किया। अस्पताल के उपनिदेशक फादर विमलन, नर्सिंग कॉलेज की निर्देशिका सिस्टर हेलेना, एकता विहार तरना की सिस्टर रोसी, लोहता सेंट जॉन्स हिंदी विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर कस्पार और हॉस्पिटल के अन्य स्टाफ ने भी रक्त दान दिया।

इस अवसर पर वाराणसी धर्मप्रांत के बिशप डॉक्टर यूजिन जोसेफ, मानव रक्त फाउंडेशन के निदेशक अबू हाशिम, साझा संस्कृति मंच के फादर आनंद, सी.आर.आई. के फादर लुईस प्रकाश ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्द्धन किया। पॉपुलर ब्लड बैंक के सोमेश ने कहा कि महामारी के इस दौर में प्लाज्मा और प्लेटलेट्स की बड़ी मांग है, जिसकी आपूर्ति इस से होगी।

मानव रक्त परिवार के अबू हाशिम ने कहा कि सबसे खुशी की बात है कि आज के शिविर में बृजनेश कुमार नामक दिव्यांग व्यक्ति ने व्हीलचेयर में आकर अपना रक्तदान दिया, जिससे उसके अंदर की मानवता और प्रेम स्पष्ट झलक रही थी।

रक्त दाताओं को डॉक्टर लुईस प्रकाश और सोमेश ने प्रमाण पत्र एवं पदक देकर सम्मानित किया। कल 23 तारीख को अगला रक्तदान शिविर विश्व ज्योति गुरुकुल, क्राइस्ट नगर, चांदमारी में आयोजित किया जाएगा

– अबू हाशिम
मानव रक्त परिवार फाऊंडेशन

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir