Friday, August 29, 2025

प्रधानमंत्री की मन की बात से प्रभावित युवा कर रहे पक्षियों की सेवा

प्रधानमंत्री की मन की बात से प्रभावित युवा कर रहे पक्षियों की सेवा

घोरावल- राम अनुज धर द्विवेदी,

उत्तर प्रदेश सरकार के युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित संगठन युवक मंगल दल एंव युवा सामाजिक संगठन युवा भारत के संयुक्त तत्वावधान में सदर ब्लॉक के मड़रा गांव में भीषण गर्मी के कारण भूख और प्यास से तड़प रहे पक्षियों के लिए दाने व पानी का इंतजाम किया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ करने के पश्चात संगठन के मुखिया प्रदेश सरकार के यूथ आइकॉन सौरभ कान्त पति तिवारी ने कहा कि हमारे संगठन के युवा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी की मन की बात से बहुत ज्यादा प्रभावित है।प्रधानमंत्री जी ने अपनी मन की बात में पशु पक्षियों के बारे में चिंतन करने की बात कही थी, जो हम नौजवानों के दिलों में घर कर गई।हम सभी युवा निकल पड़े गांव-गांव, शहर-शहर पशु और पक्षियों की भूख प्यास मिटाने।उन्होंने कहा कि जनपद भर के संगठन के सभी साथी व्यापक स्तर पर ये अभियान चला रहे है। जिससे अन्य बहुत से लोग प्रभावित हो रहे है और इन बेजुबानों की मदद के लिए आगे आ रहे है।श्री तिवारी ने कहा कि हमारा संगठन मानवता का संगठन है,हमारा संगठन भाईचारे का संगठन है।और कहा कि हम चाहते है कि हमारे रचनात्मक कार्यो से और भी युवा प्रभावित हों,क्योकि युवा अवस्था एक ऐसी अवस्था है जिसमे भटकाव की प्रबल सम्भावनाये रहती है।इसलिए हम इन रचनात्मक एंव जनहित के कार्यों से युवाओ को मानवता का पाठ पढ़ाते है और सभी युवाओ को सही दिशा पर ले जाने का प्रयास भी कर रहे है।युवक मंगल दल के जिला उपाध्यक्ष सन्तपति मिश्रा एंव जिला कार्यसमिति सदस्य इमरान अंसारी ने कहा कि हमे इस बात की बेहद खुशी है कि हमारे देश के प्रधानमंत्री जी का दिल इतना बड़ा है ।और वो बेजुबान पशु पक्षियों के लिए इतना भाव रखते है।इसलिए हमारा यह कर्तव्य बनता है कि हम उसे आगे बढ़ाए। इसी क्रम में आज मड़रा गांव में बेजुबान पक्षियों के लिये दाने व पानी की व्यवस्था की गई। यह अभियान आगे भी युद्ध स्तर पर चलता रहेगा।उक्त अवसर पर सदर ब्लॉक के सह प्रभारी रमेश यादव,बद्रीनाथ,राकेश मिश्रा,दिलशाद,अनिल कुमार मौर्या,विमलेश,संगम कुमार,कन्हैया लाल,रवि कुमार,राजाराम भारती आदि लोग उपस्थित रहे।

Up18news se chandramohan Shukla ki report

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir