Friday, August 29, 2025

बाबा विश्वनाथ से मानव को निरोग व समृद्ध रखने के लिए की गई प्रार्थना

बाबा विश्वनाथ से मानव को निरोग व समृद्ध रखने के लिए की गई प्रार्थना – शालिनी यादव

 

दिल्ली से आए यदुवंशियों के साथ प्रथम सोमवार को शालिनी ने किया बाबा का जलाभिषेक

 

*वाराणसी :- सावन के प्रथम सोमवार को यदुवंशियों द्वारा बाबा विश्वनाथ का किए जाने वाले जलाभिषेक की ऐतिहासिक परंपरा का निर्वहन करने के क्रम में पूर्व लोकसभा प्रत्याशी शालिनी यादव ने सोमवार को बाबा के दरबार में मत्था टेका इस अवसर पर श्रीमती यादव ने बाबा से कोरोना महामारी को खत्म कर सम्पूर्ण मानव जाति को निरोग व समृद्ध बनाने के साथ ही विश्व में शांति व सद्भाव बनाए रखने की प्रार्थना की।इसके पूर्व स्थानीय व दिल्ली से आए यदुवंशियों का एक दल जिसमे महिलाएं भी थी लक्ष्मीकुंड से पैदल चलकर हर हर महादेव का उदघोष करते हुए दशाश्वमेध के रास्ते विश्वनाथ मंदिर पहुंच कर बाबा का जलाभिषेक व दर्शन पूजन किया।उक्त दल का नेतृत्व शालिनी यादव एवं जगदीश यादव, अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग दिल्ली ने किया श्रीमती यादव ने श्रद्धालुओं के हेतु बढ़िया इंतजाम करने पर मंदिर प्रशासन व पुलिस का आभार जताया* ||

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir