Friday, August 29, 2025

महारानी दुर्गावती का मना शौर्य दिवस

महारानी दुर्गावती का मना शौर्य दिवस

सोनभद्र(विनोद मिश्र)
सदर ब्लॉक के ग्राम पंचायत दुरावल कला में शुक्रवार को महारानी दुर्गावती का 458 वां शौर्य दिवस धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सर्व प्रथम अतिथियों ने वीरांगना की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया। बतौर मुख्य अतिथि दूद्धी के पूर्व विधायक हरीराम चेरो, बड़हर राज घराने की राजकुमारी दीक्षा, रामनगीना गोंड, प्रमिला, मुन्ना धांगर एवम भोजपुरी फिल्म अभिनेता आशीष खांभे आदि वक्ताओं ने कहा कि आदिवासी समाज की महा गौरव रानी दुर्गावती जिन्होंने समाज के लिए अपने आपको भगवान को समर्पित कर दिया। ऐसी वीरांगना के पद चिन्हों और आदर्शों पर चलकर हम सभी को समाज तथा देश के उत्थान और सुरक्षा के लिए बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद मरपची व संचालन संयोजक अखिल भारत वर्षीय गोंड महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार गोंड ने किया। इस मौके पर स्वजातीय वा अन्य समाज के तमाम प्रबुद्धजन आदि मौजूद रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir