31 जुलाई से शुरू होगी रामनगर की कृष्णलीला
ऐतिहासिक रामलीला के पहले ही श्रीकृष्ण लीला 31 जुलाई से शुरू होगी। जबकि रामलीला सितम्बर में शुरू होगी। मथुरा व वृंदावन की मण्डली रासलीला का मंचन करेगी।
यह 15 दिनों तक पीएन कॉलेज के सामने बाऊ साहब के बगीचे में होगी।
काशिराज परिवार की ओर से रासलीला की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। रामनगर की रासलीला का कैनवास रामलीला जितना बड़ा तो नहीं लेकिन अपना अलग इतिहास है। अपना दर्शक समूह है जो इसे विशिष्ट बनाता है। खास यह कि मथुरा व वृंदावन की रास मण्डली लीला पेश करती हैं। यह मण्डली राजपरिवार के निर्देशानुसार प्रतिदिन होने वाली रासलीला का क्रम तैयार करती है। पहले दिन मथुरा के चौबे ब्राह्मणों को कुंवर अनंत नारायण सिंह भोज कराते हैं। इनकी अगुवाई मथुरा के ही नन्दलाल देवकीनंदन चौबे करते हैं। वह रामनगर पहुंच गए हैं। रासमण्डली के भी शनिवार तक पहुंचने की उम्मीद है।