सदर विधायक व जिलाधिकारी ने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को वैक्सीनेशन के प्रति किया जागरूक
पहले सभी जनप्रतिनिधि कराएँ अपना वैक्सीनेशन- डीएम
सोनभद्र,
विकास खण्ड कोन के समस्त नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों कि एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन सोमवार को हरिश्चंद्र महाविद्यालय कचनरवा मे आहुत की गयी। कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि सदर विधायक भूपेश चौबे व जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यशाला में आये विकास खण्ड के सभी जनप्रतिनिधियों को जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने कोविड वैक्सीनेशन कराने के लिए जागरूक किया और कहा कि पहले सभी जनप्रतिनिधि अपना वैक्सीन जरूर लगवा कर गांव मे लोगों को जागरूक कर शतप्रतिशत कोविड वैक्सीनेशन कराये। इसके अलावा ग्राम पंचायत मे स्वच्छता व विकास कार्यों पर चर्चा किया।
मुख्य अतिथि सदर विधायक भूपेश चौबे ने सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव हेतु जागरूकता करते हुए कहा कि पहले सभी लोग मिलकर अपने गांव के 18+ उम्र के लोगों को हरहाल में वैक्सीन लगवाने हेतु प्रेरित करें ताकि कोरोना जैसी महामारी से जल्द निजात मिल सके और गांवों का विकास कार्य में जुड़े।
सदर विधायक ने सरकार की उपलब्धि बताते हुए कहा कि पहली बार केन्द्र से चला धन शतप्रतिशत गांवों तक पहुँच रही है। प्रधान गांव का प्रथम नागरिक होते है। गांव की स्वच्छता पर विषेश ध्यान देने हेतु अपील किया।
कार्यशाला मे उपस्थित डीपीआरओ विशाल सिंह ने नवनिर्वाचित प्रधानों की बैठक लेते हुए सभी को शुभकामनाएं दिया और गांव मे प्राथमिकता से विकास कार्य प्रारंभ करने को कहा। वहीं विकास कार्यों मे प्रधानों को आ रही समस्या के बारे में भी जानकारी लिया।
बैठक मे प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष लक्ष्मी कुमार जायसवाल ने प्रधानों की समस्या के बारे मे अधिकारियों को अवगत कराते हुये कहा कि पूर्व प्रधानों से सभी चार्ज व सामग्री तत्काल वर्तमान प्रधानो को हैण्ड ओवर कराने का मांग किय। इसके अलावा ब्लाक कोन मे समुचित स्टाफों की पोस्टिंग कम्प्यूटर की उपलब्धता कराकर पंचायत का सभी कार्य विकास खण्ड कोन से ही संचालित कराने का प्रधानो ने आवाज उठाई।
कार्यशाला मे मुख्य रूप से खण्ड विकास अधिकारी अरुण जौहरी, डीपीआरओ विशाल सिंह, एडीओ पंचायत काशीराम ठाकुर, अधीक्षक चोपन डॉ0 आर0एन0 सिंह व टीम, प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष लक्ष्मी कुमार जायसवाल, ब्लाक अध्यक्ष सुजीत यादव,अजय कुशवाहा, राजनारायण भारती,शशांक शेखर मिश्रा, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील जायसवाल, वंशीधर, शिवकुमार गुप्ता, सुशील चतुर्वेदी, अजय चतुर्वेदी, विनय कन्नौजिया, मनोज तिवारी समेत ब्लाक के सभी प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।