सिर्फ पैसे के लिये मानवता की हत्या कर रहे झोला छाप डाक्टर
चन्दौली जिले मे झोला छाप डाक्टरों की कमाई किसी एमबीबीएस से कम नही है। वे अपने को सर्जन और फिजिशियन से कम नही समझते ।
हमारे भारत मे डाक्टरों को भगवान कहा जाता है लेकिन कुछ कथा कथित इस तरह के भी डा0 है जो मानवता को ताक पर रख कर शैतान बन जाते है। चन्दौली जिले के हाजिपुर डाक्टर ओम प्रकाश ने मानवता को शर्मसार कर एक मरीज को बिना गद्दा चादर डाले चौकी पर सुलाकर तथा एक मरीज को दीवाल के चबुतरे पर सुलाकर पानी चढा रहे थे। वही जब पत्रकारो ने जानना चाहे तो उन्हे गुमराह कर अपने को बाहर का बता कर डाक्टर को कही जाने की बात
कही। जब पत्रकारों ने पुछा इलाज के दौरान कोई बात होगी तो इसका जिम्मेदार कौन होगा तो जिसका कोई जबाब नही मिला। निजी अस्पताल के डाक्टरों का जाल क्षेत्र में पुरी तरह से फैला हुआ है. इस तरह के डा. बुखार से लेकर सभी रोगों का इलाज धडल्ले से करते है अगर देखा जाय तो इनके पास पास कोई मानक या डिग्री भी नही है।
अभी कुछ दिन पहले शहाबगंज मे एक डाक्टर के इलाज के द्वारा एक मरीज की मृत्यु हो गई थी।
मरीजों को बुखार से लेकर ऑपरेशन तक करने से पीछे नहीं हटते। इस विषय पर जब ए सी एम ओ से बात हुई तो उन्होने बताया कि हमे जानकारी नही है पता कर जांच किया जायेगा।