Friday, August 29, 2025

सीनियर सिटीजन हेल्पलाइन- 14567 की मदद से बुजुर्गों का हो रहा मुफ्त इलाज

सीनियर सिटीजन हेल्पलाइन- 14567 की मदद से बुजुर्गों का हो रहा मुफ्त इलाज
करमा सोनभद्र :
(बी एन यादव)
सीनियर सिटीजन हेल्पलाइन -14567 की मदद से बुजुर्गों का मुफ़्त इलाज हो रहा है। बताते चलें कि कल दिनांक- 16 जून 2021 को एस आर, हमारे पर आई कॉलर का नाम रमजान है, जिनकी उम्र 85 वर्ष है, इनकी अचानक तबीयत बहुत ही ज्यादा बिगड़ गई। इनके घर पर कोई नहीं था, वह लोग शादी में गए हुए थे।शाम तक आने को कहे थे। इनकी स्वास्थ्य पहले से ही खराब चल रही थी। उनकी दवा चल रही थी। उसी दौरान खाना खाने के कुछ देर बाद उनकी अचानक तबीयत बहुत ज्यादा खराब हो गई।जिसके कारण घर के बगल में “सोनभद्र मानव सेवा आश्रम ट्रस्ट” को सूचना मिली तो वहाँ के संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मौके पर जा कर देखा और उनको अपने साथ लेकर आए।फिर उन्होंने सीनियर सिटीजन हेल्पलाइन 14567 से मदद के लिए गुहार लगाई। फिर सीनियर सिटीजन हेल्पलाइन से रिस्पांस ऑफिसर 1 घंटे के अंदर पहुंचे तो वहां पता चला कि सरकारी हॉस्पिटल 27 किलोमीटर की दूरी पर है। इस लिए फील्ड रिस्पांस ऑफिसर गांव के निजी हॉस्पिटल में ले जाकर उनका उपचार करवाया। उपचार के उपरांत डॉक्टर से पूछा कि उनको क्या हुआ था?तो पता चला कि इन्हें पहले से लकवा मार चुका है और उनको शुगर भी है। इनका उपचार चल रहा है। इनकी बीपी बढ़ गई है जिस वजह से इनको सांस लेने में दिक्कत हो रही है। डॉक्टर साहब ने कहा कि अगर आप समय पर ना लाते तो इनकी हालत और बिगड़ जाती तथा इनको फिर से लकवा मार सकता था। उपचार के बाद इनकी हालत में कुछ सुधार हुआ है। अंत में डॉक्टर ने कहा कि हमने इनका उपचार कर दिया है, आप इन्हें घर ले जा सकते हैं। घर ले जाने के बाद परिवार के घर पर आ चुके थे। परिजनों को इनके अस्वस्थ होने की सूचना मिली तो घर के सभी सदस्य देखने आ गए और हाल – चाल जाना। परिजनों ने सीनियर सिटीजन हेल्पलाइन का आभार माना और फील्ड रेस्पॉन्स ऑफिसर अभिषेक पाठक व टीम को बहुत – बहुत धन्यवाद दिया और कहा कि यदि आप समय से मेरे पिता जी को अस्पताल नहीं ले जाते तो मेरे पिता जी की जान भी जा सकती थी इसलिए गौतम विश्वकर्मा व आप सभी को बहुत बहुत धन्यवाद प्रेषित है।उपरोक्त जानकारी सीनियर सिटीजन हेल्पलाइन से फील्ड रिस्पांस अधिकारी, सोनभद्र अभिषेक पाठक ने दी।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir