वन विभाग वाराणसी के सौजन्य से 95 बटालियन केंद्रीय पुलिस ने किया पौधरोपण
*
आज दिनांक 28-10-21को काशी हिन्दू विश्व विद्यालय के शिक्षा संकाय परिसर, कमच्छा, वाराणसी में “मियावाकी पद्धति “से वृक्षारोपण का शुभारम्भ किया गया |इस अवसर पर क्षेत्रीय वनाधिकारी श्री नीरज श्रीवास्तव द्वारा बताया गया की इस पद्धति से संकाय के विभिन्न स्थलों पर 50,000 पौधों का रोपण किया जायेगा जिससे वाराणसी जनपद वासियो को शुद्ध ऑक्सीजन के साथ -साथ वायु प्रदुषण से भी राहत मिलेगी | “मियावाकी पद्धति “एक जापानी तकनीक से किया जाने वाला वृक्षारोपण हैं जिसमें एक हेक्टेयर में 25-30 स्थानीय प्रजाति का चयन कर अधिक धनत्व वाला वृक्षारोपण तैयार किया जाता हैं |वृक्षारोपण में मुख्यत: घास, लताएं, गुल्म, छोटे आकार के पौधे, मध्यम आकार के पौधे, ऊंचे आकार के पौधों का रोपण किया जाता हैं |इस घने घनत्व वाले वृक्षारोपण से पूर्व मृदा को अच्छे तरह से गोबर खाद, भूसा एवं अन्य पोषक तत्वों के मिश्रण के साथ तैयार किया जाता हैं |इस तरह मृदा की गुणवत्ता कई गुना बढ़ जाती हैं |जिससे कम समय में घने घनत्व वाले जंगल तैयार हो जाते हैं |वाराणसी जनपद कई प्रदूषित शहरों में आता हैं |इस तरह का वृक्षारोपण वाराणसी जनपद के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं, वृक्षारोपण के शुभारम्भ के अवसर पर वन विभाग के कर्मचारियों के साथ श्री सुरेश कुमार मिश्रा द्वितीय कमान अधिकारी 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल व बटालियन के जवानों के साथ श्री प्रवीण सिंह एवं इको टास्क फोर्स के जवान उपस्थित रहे |
🙏🏻आभार 🙏🏻