ब्रेकिंग न्यूज़
वाराणसी नेशनल हाइवे पर काशी इंस्टिट्यूट के सामने आपस मे भिड़ी दो ट्रक
वाराणसी थाना मिर्ज़ामुराद के अंतर्गत नेशनल हाइवे 2 पर KIT मिर्ज़ामुराद के सामने एक ही लेन से आते समय अनियंत्रित होकर दो ट्रक आपस मे ही टकरा गए. टक्कर इतनी जोर थी की ट्रको के धज्जिया उड़ गए है। सूत्रों के अनुसार ड्राइवर और खलासी दुर्घटना मे बाल बाल बच गए है।
UP 18 News से रविंद्र कुमार यादव की रिपोर्ट