सच मे यदि बच्चों को कुछ सीखाने कि इच्छा रखते हैं तो आपको सर्वप्रथम एक आदर्श बनाना होगा_मनोज बजाज
जैपुरिया स्कूल्स में सावन महोत्सव की धूम
चन्दौली ब्यूरो/दुल्हीपुर,जैपुरिया स्कूल्स बनारस में सावन महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया,कार्यक्रम का उद्देश्य नन्हें-नन्हें बच्चों को हमारी संस्कृति एवं त्योहारों से अवगत कराना था, क्योंकि संस्कृति ही किसी समाज के वे सूक्ष्म संस्कार हैं, जिनके माध्यम से लोग परस्पर सम्प्रेषण करते हैं, विचार करते हैं और जीवन के विषय में अपनी अभिवृत्तियों और ज्ञान को दिशा देते हैं।
उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के वरिष्ठ पदाधिकारीवृंद के स्वागत के साथ किया गया | प्री-प्राइमरी कक्षा की छात्रा शाम्भवी जायसवाल द्वारा गणेश वंदना एकल नृत्य के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई I
इसी क्रम में सावन डिलाइट/फ़ैशन शो का इद्रधनुषी रंग नर्सरी के बच्चों ने बिखेरा | तो वहीँ कक्षा एल.के.जी.के बच्चों द्वारा हाथी जैसी चाल ……समूह नृत्य की विहंगम प्रस्तुति दिया गया | वहीँ कक्षा एक एवं दो के बच्चों द्वारा सावन महोत्सव पर आधारित नाट्य मंचन ने सम्पूर्ण सभागार को करतल ध्वनि से गुंजित कर दिया | कक्षा 1 के मिहिर एवं वागीश ने श्लोक एवं कविता वाचन कर दर्शक दीर्घा को मानो सम्मोहित ही कर लिया,तथा कक्षा 1 ही छात्र पार्थ ने भी सावन महोत्सव पर अपने विचार प्रस्तुत किया | इसी क्रम मे यू.के.जी. के नन्हें बच्चों द्वारा भी समूह नृत्य की मनोरम प्रस्तुति दी गयी | बच्चों के जोश एवं आत्मविश्वास ने मानो अभिभावक समूह के ह्रदय में भी सावन उमंग को उद्वेलित कर दिया और बच्चों के साथ उनके अभिभावक ने भी रैंप वॉक एवं नृत्य का भरपूर आनंद उठाया, एवं विद्यालय द्वारा आयोजित पेरेंट गेम का भी खूब आनंद लिया |
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक ने सभी को सावन की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि “बड़ो को सुनने की बात की जाये तो बच्चे हमेशा कमजोर होते है लेकिन वे उनकी नक़ल करने में कभी असफल नही होते।” अतएव मैं आप सभी से बस आज यही कहूँगा कि आप सच मे यदि बच्चों को कुछ सीखाने कि इच्छा रखते हैं तो आपको सर्वप्रथम एक आदर्श बनाना होगा |
उक्त अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन दीपक बजाज, प्रबंध निदेशक मनोज बजाज, निदेशक श्यामसुंदर बजाज, निदेशिका मंजु बुधिया ,प्रधानाचार्य आशीष सक्सेना,उप प्रधानाचार्या प्रियंका मुखर्जी जी शिक्षक वृंद, अभिभावक समूह एवं बच्चों की गरिमापूर्ण उपस्थिति रही |
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य आशीष सक्सेना जी ने धन्यवाद ज्ञापित किया तथा संचालन विधि श्रीवास्तव के नेतृत्व में नन्हें बच्चों ने अपने खूबसूरत अंदाज़ में किया |