पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ ने पीएम सीएम को भेजा खून से लिखा मांग- पत्र
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ द्वारा गुरुवार को अपनी मांगों के समर्थन में चाचा नेहरू पार्क में उपस्थित होकर देश के प्रधानमंत्री, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव पंचायती राज एवं निदेशक पंचायती राज को नामित खून से लिख कर मांग पत्र प्रेषित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम का नेतृत्व जहां जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश सिंह मौर्य ने किया वही विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष क्रांति सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे। जिला मंत्री मानिक चंद, जिला कोषाध्यक्ष उमेश शर्मा ने बताया कि पोस्ट ऑफिस द्वारा भेजे गए प्रमुख मांगों में सफाई कर्मचारियों की विभागीय सेवा नियमावली बनाई जाने, ग्रामीण सफाई कर्मचारियों का प्रमोशन किये जाने, ग्रामीण सफाई कर्मचारियों का कैशलेस कार्ड बनाये जाने, ग्रामीण सफाई कर्मचारियों का पद नाम पंचायत सेवक किये जाने, पुरानी पेंशन बहाल किया जाने की प्रबल मांग की गई है। इस मौके पर मुख्य रूप से जिला कार्यवाहक अध्यक्ष विजय श्रीवास्तव, ब्लॉक अध्यक्ष घोरावल रविंद्र कुमार, ब्लॉक अध्यक्ष सदर देवानंद पाठक, ब्लॉक अध्यक्ष कोन अजय कुमार, राजाराम दुबे, राकेश चौधरी, रविंद्र कुमार, रामप्रकाश, चंदन कुमार, संजीव बाल्मीकि, धर्मेंद्र यादव, ऋषि कुमार, चंदा देवी, विमला देवी ,राजकुमारी श्रीवास्तव, वृंदा देवी, शांति देवी, पुष्पा, विजय सिंह, सन्नी बृजेश कुमार, जनार्दन, मनोज कनौजिया, उदय भान सहित सैकड़ों कर्मचारी मौजूद रहे।
Up18news se chandramohan Shukla ki report