Friday, August 29, 2025

एक सप्ताह से सीमावर्ती गांव सागसोती मे आपुर्ती बन्द,ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

एक सप्ताह से सीमावर्ती गांव सागसोती मे आपुर्ती बन्द,ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
सोनभद्र,
बभनी।छत्तीसगढ़ सीमा से सटे ग्राम पंचायत रन्दह के सागसोती टोले मे एक सप्ताह से आपुर्ती बन्द है।ग्रामीणों ने विभाग के क्षेत्रीय लाइन मैन से कई बार निवेदन किया लेकिन धीरे धीरे एक सप्ताह बीत गया।आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार को विभाग के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया।

छत्तीसगढ़ सीमा से सटे सागसोती गाव मे रविवार को बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया ग्रामीणों का आरोप है कि एक सप्ताह से ग्यारह हजार तार का फ्युज उड गया है जिसको जोडने के लिए क ई बार लाइन मैन को कहा गया लेकिन कोई सुनने को तैयार नही है।आक्रोशित सागसोती गाव के ग्रामीणों ने रविवार को संदीप कुमार गुप्ता युवक मंगल ब्लाक अध्यक्ष के नेतृत्व मे जमुना प्रसाद ,रामवृक्ष ,रामजीत ,विजय प्रसाद ,हरिलाल ,महेंद्र प्रसाद ,ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया ।और लापवाही का आरोप लगाया।ब्लाक अध्यक्ष श्री गुप्ता ने बताया कि गाव मे 30 घर है और चार ट्रान्सफार्मर लगे है जो एक सप्ताह से आपुर्ती नही दे रहे है।ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कार्यवाही की मांग की है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir