श्रावण मास में नहीं होगा कांवड यात्रा का आयोजन ।
घोरावल/करमा (चन्द्रमोहन शुक्ला/बी एन यादव )
शिवद्वार धाम में लगने वाले श्रावण मास मेले और कांवड़ यात्रा का आयोजन नही किया जाएगा।रविवार को देर शाम कोतवाली प्रभारी निरीक्षक की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक शिवद्वार मंदिर परिसर में किया गया।जिसमें बताया गया कि कावड़ यात्रा कोविड संक्रमण काल के चलते इस श्रावण मास में स्थगित रहेगा।सामान्य श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे लेकिन श्रद्धालुओं को कोविड के नियमों का पालन हर हाल में करना होगा।किसी प्रकार की ढिलाई नही बरते इसके लिए मंदिर कमेटी और आमजन को सतर्क रहना पड़ेगा।मंदिर खुलने के सम्बंध में गाइडलाइंस आने पर अवगत कराया जाएगा।किस मानदंड पर मंदिर को खोला जाए जिससे कि सभी सुरक्षित रहें।इस अवसर पर मंदिर के मुख्य पूजारी सुरेश गिरी,शिवराज गिरी,ग्राम प्रधान सियाराम यादव,पप्पू मोदनवाल,नंद कुमार दुबे आदि मौजूद रहे।