Friday, August 29, 2025

घोरावल विधायक ने फ्लाई ऐश ईट प्लांट का किया उद्घाटन-

घोरावल विधायक ने फ्लाई ऐश ईट प्लांट का किया उद्घाटन-

सोनभद्र

ग्राम सिरसियाठकुराई ब्लॉक करमा जनपद सोनभद्र में स्थित फ्लाई ऐश ईट बनाने वाली कंपनी पी एन जे कार्पोरेशन का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक डॉ अनिल कुमार मौर्य द्वारा किया गया यह प्लांट पी एम ई जी पी के तहत लगाया गया है इससे ग्रामीण रोजगार को बढ़ावा मिलेगा

फ्लाई-ऐश ईंटें पावर प्लांट से निकलने वाली राख, महीन बालू, स्टोन डस्ट ,सीमेंट और पानी के मिक्सचर से बनाई जाती है। ये ईंटें हाई-टेक, बेहतर गुणवत्ता वाली ईंटें होती हैं जिनका उपयोग ईंट की दीवाल मल्टी स्टोरेज बिल्डिंग आदि संरचनाओं के निर्माण के लिए किया जाता है।

चुकी यह ईंट सही आकार, बराबर कोने के होते है इसीलिए इससे फिनिशिंग दीवार के दोनों तरफ आती है जिससे प्लास्टर में भी सीमेंट की बचत होती है। यह ईंट कम पानी सोखती इसलिए घर के दीवाल में रिसाव नहीं होता, पेंट ख़राब नहीं होता और वाल पुट्टी नहीं झरती

ये आम मिट्टी की ईंटों के समान सभी इमारत निर्माण गतिविधियों में बड़े पैमाने पर उपयोग किए जा रहे हैं, और इसमें मिट्टी की ईंटों के मुकाबले बेहतर गुण होते हैं उक्त अवसर पर अनिल सिंह, रामबचन चौहान, सुरेन्द्र मौर्य, फौजदार सिंह, फुलेश्वर, कैलाश कोल, बलवंत सिंह, हरिश्चंद्र त्यागी समेत अन्य लोग भी उपस्थित रहे!

Up18news report by Chandra Mohan Shukla

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir