Friday, August 29, 2025

जश्न ए आजादी 75 वर्ष 75 कवि का आयोजन सम्पन्न 

 

जश्न ए आजादी’ (75 वर्ष 75 कवि ) का आयोजन सम्पन्न

आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत संस्थान बरेका व काशी काव्य संगम द्वारा ‘जश्न ए आजादी’ (75 वर्ष से 75 कवि ) का आयोजन संस्थान के बहुद्देशीय हाल मे किया गया जिसमे 75 कवियों ने अपना देशभक्ति काव्य पाठ किया I कार्यक्रम के प्रारम्भ मे मुख्य अतिथि श्री रणविजय, मुख्य विधुत इंजीनियर / योजना, बरेका, वाराणसी तथा विशिष्ट अतिथि प्रो0 वशिष्ठ अनुप काशी हिन्दू विश्वविद्यालय,वाराणसी ,श्री अत्री भारद्वाज, वरिष्ठ पत्रकार ने सरस्वती माँ के फोटो पर माल्यार्पण व दीपप्रज्जवलन करके किया I इसअवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि यह एक ऐसा अवसर है जो हमे हमारे पूर्वजो द्वारा दिए गए शहादत व बलिदानो की देन है I जिसे हमे भुलना नहीं चाहिए तथा अपने आजादी को बचाए रखना चाहिए | इस अवसर पर सर्व श्री
करुणा सिंह, डा0 नसीमा निशा, परमहंस तिवारी परम, डा० ब्रजेन्द्र नारायण द्विवेदी ‘शैलेश’, विकाश पाण्डेय ’विदिप्त’, शमीम गाजीपुरी, महेन्द्र नाथ तिवारी अलंकार, अखलाख खान भारतीय, अजफर बनारसी, ओमप्रकाश चंचल, नाथ सोनचली, अतहर बनारसी, रामनरेश पाल, आनन्द पाल,प्रसन्न वदन चतुर्वेदी(अनघ), कंचन लता चतुर्वेदी, वशिष्ठ अनुप BHU, शिवप्रकाश साहित्य, कवि विमल विहारी, राघव ओम, मिथिलेश कुमार, पूर्ण विजय, डा० विंध्याचल पाण्डेय, सूर्यप्रकाश मिश्र, प्रियंका जायसवाल, रामकेश सिंह, उषा सिंह,प्रवीण कृष्णा, अमित कुमार शर्मा, ज्योति प्रकाश राम, सर्वेश मिर्जापुरी, खलील अहमद, अजफर बनारसी, मणिबेन द्विवेदी, डा० अनि भार, विनोद द्विवेदी, टीकारम शर्मा, रामनरेश पाल, मुनीन्द्र कुमार पाण्डेय, बीना राय, संध्या श्रीवास्तव, संगीत शास्त्री, विश्वमित्र आलोक, हर्षवर्दन ममगाई, शिल्वी ममगाई, विंधवाशनी मिश्रा, मधुलिका राय, डा० बननारी सिंह, गिरीश पाण्डेय, दीपक शर्मा, जयप्रकाश मिश्रा, राम प्रताप सिंह, बीना अग्रवाल, मनोज मिश्र, श्रुति प्रकाश, श्रुति गांधी, अमलेश श्रीवास्तव,अतुल श्रीवास्तव, सुनील, वियोगी जी इत्यादि I
ने अपने अपने काव्य पाठो से पूरे वातावरण को देशभक्तिमय बना दिया I
कार्यक्रम के प्रारम्भ मे अतिथियों का स्वागत श्रीमती करुणा सिंह ने तथा अन्त मे धन्यवाद ज्ञापन श्री आलोक कुमार सिंह, सचिव संस्थान ने किया I कार्यक्रम का संचालन श्री महेन्द्र नाथ तिवारी अलंकार, डा० नसीमा निशा, श्रीमती मणिबेन द्विवेदी, श्रीमती बीना राय, श्रीमती झरना मुखर्जी, श्री टीकाराम शर्मा, श्री शमीम गाजीपुरी व श्री विकाश पाण्डेय ’विदिप्त’ ने किया Iयह कार्यक्र्म प्रात: 11 बजे से प्रारम्भ होकर रात्री 12.05 पर राष्ट्र गान कर समाप्त किया गया |

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir