आज स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर ज्योति महिला उत्थान ट्रस्ट द्वारा ध्वजारोहण किया गया जिसमे अध्यक्ष मीरा जी, आरती जी,ग्राम प्रधान श्रवण जी, गीता जी, मुन्नी जी, इंजी. आनन्द,मोनी जी, गांव की आशा बहने व बुजुर्ग, महिलाये व भाई बहन उपस्थित थे. अध्यक्ष मीरा जी ने कहा की जैसे संस्था द्वारा गरीब महिलाओ और बच्चो को पढ़ाया जा रहा है जो की निशुल्क है वैसे ही आने वाले दिनों मे महिलाओ के लिए निशुल्क सिलाई, बुनाई सिखने के लिए सेंटर खोला जायेगा. जिससे महिलाओ का उत्थान होगा और वो आत्मनिर्भर बन पाएंगी.