Friday, August 29, 2025

नुक्कड़ नाटक के साथ निकला तिरंगा यात्रा।

नुक्कड़ नाटक के साथ निकला तिरंगा यात्रा।

 

चन्दौली ब्यूरो डीडीयू नगर/ स्टूडेंट पब्लिक स्कूल की ओर से स्वतन्त्रता की 75वी वर्षगांठ पे बच्चों ने नगर मे निकाली विशाल तिरंगा यात्रा। इसका आगाज़ एक दिव्यांग बालिका ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और इसी के साथ विद्यालय ने एक अद्भुत संदेश दिया कि ईश्वर की हर देन खास है और देश के प्रति प्रेम हर दिल मे बसता है। इस विशाल रैली मे शिक्षकों सहित बच्चों ने 25 मीटर का तिरंगा लेकर मैनाताली, गल्लामण्डी, जी टी रोड, रवि नगर, पटेल नगर, लाट न 2 से होकर नगर भ्रमड किया। इसी कडी में कई चौराहों पर बच्चों का नुक्कड़ नाटक और नृत्य का कार्यक्रम की पेशकश लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रही ।

पूरे यात्रा में शामिल लोगो और बच्चों में देश प्रेम भक्ति की लवरेज रही लगातर देश भक्ति के नारे बच्चे लगाते रहे, यात्रा के बीच रवि नगर निवासी गर्ग परिवार ने बच्चों का नारा लगाकर हौसला बढ़ाया साथ ही बच्चों द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया।

 

तत्पश्चात् नगर की प्रतिष्ठित स्टार कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के समक्ष बच्चों का हौशला बढ़ाने के लिए निदेशक दीपक ओझा जी ने बच्चों के बीच अपना सम्बोधन किया और देश भक्ति के नारे से यात्रा में शामिल सभी को उत्साहित किया, और इस आज़ादी का अमृत महोत्सव को धूम धाम से मानने का आग्रह किया।

उक्त यात्रा में आनन्द कुमार श्रीवास्तव, नगर अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश पत्रकार परिषद, कुमार नंद जी, अध्यक्ष,नंद बॉक्सिंग एकेडमी ऑफ चन्दौली, संजय शर्मा,जिला अध्यक्ष (चन्दौली), उत्तर प्रदेश पत्रकार परिषद, साथ में नगर के समाज सेवियों के साथ विद्यालय के समस्त अध्यापक और अध्यापिकाएं और कर्मचारीगढ उपस्थित रहे।

तिरंगा यात्रा का नेतृत्व राजीव कुमार श्रीवास्तव ने किया।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir