यूरेका इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ने मनाया 75वां आज़ादी का अमृत महोत्सव
चन्दौली ब्यूरो/दुल्हीपुर,आजादी का अमृत महोत्सव व स्वतंत्रता दिवस पर यूरेका स्कूल द्वारा सर्वप्रथम देश की आन बान शान तिरंगा का ध्वजारोहण मुख्य अतिथि डॉक्टर जी.के.पाण्डेय ने किया साथ ही बच्चों द्वारा 20 मीटर लंबा तिरंगा लेकर प्रभात फेरी, दुल्हीपुर भीतरी बाजार,नुक्कड़ नाटक,कविता,डांस जैसे कार्यक्रम प्रभात फेरी के दौरान किया गया,
उक्त कार्यक्रम में परवेज आलम,प्रदीप राय,मो आफताब,शाहिद तौसीफ, एहतेशाम,आरिफ,तरन्नुम,पूनम, प्रियंका,नेहा,सलमा,खुशबू, शोएब कादरी,सुनील सेठ व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अन्त में आए हुऐ तमाम अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन स्कूल के मैनेजर दानिश परवेज ने किया।