स्वतंत्रता दिवस पर वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त ने किया ध्वजारोहण।
चन्दौली ब्यूरो/डीडीयू नगर 75वी स्वतंत्रता दिवस एवं आज़ादी का अमृत महोत्सव पर आशीष मिश्रा, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त डीडीयू ने रेलवे सुरक्षा बल रिजर्व लाईन में ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया गया। उसके उपरान्त आरपीएफ पलटन का निरीक्षण किया तत्पश्चात् व.मंडल सुरक्षा आयुक्त ने विगत वर्ष में आरपीएफ द्वारा मंडल में किए गए कार्यों एवं उपलब्धियों को बताया, उसके बाद उपस्थित सभी बल सदस्यों को आजादी के अमृत महोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
उक्त कार्यक्रम में एच.एन.राम सहायक सुरक्षा आयुक्त,जावेद अहमद डी.आई. ,संजीव कुमार, निरीक्षक प्रभारी डीडीयू, एस. बी दिद्वेदी, निरीक्षक प्रभारी यार्ड पोस्ट, रंजीत कुमार निरीक्षक प्रभारी मानस नगर,के.कच्छवाहा निरीक्षक प्रभारी रिजर्व लाईन, साथ ही अन्य सुरक्षा बल के जवान उपस्थित रहे।
चन्दौली से संजय शर्मा की रिपोर्ट।