विद्यालय में हर्षोल्लास से मनाया गया जन्माष्टमी पर्व।
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
सरस्वती शिशु /विद्या मंदिर इंटरमीडिएट कॉलेज खड़िया में गुरुवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी का कार्यक्रम बड़े ही उत्साह एवं उल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव कुमार ने भगवान श्री कृष्ण के चरणों में पुष्प अर्पित करके दीप प्रज्वलित किया। इस कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने विद्यार्थियों ने भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं पर आधारित गीत प्रस्तुत किए और मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी। श्री कृष्ण के बाल रूप में विद्यालय के छात्र वेदांत, अक्षत ,कार्तिक , अभिनव ,विनायक नव्या ,आयुष ,आयांश तथा राधा के रूप में विद्यालय के छात्रा निधि ,दिव्यांशी ,पलक सौम्या पीह रुचिका पहल शिखा प्रिया अंशिका आकृति अनन्या अंशु डिंपल ने रंग बिरंगे वस्त्र पहन कर प्रस्तुत किया ।अध्यापिका अंकिता सिंह ने श्री कृष्ण के जीवन पर प्रकाश डाला ।कार्यक्रम को सकुशल बनाए रखने में अध्यापिका ममता एवं नम्रता का योगदान प्रशंसनीय रहा ।वक्ता के रूप में छात्रा छाया ,स्मृति, मधु तथा छात्र सत्यम ने भगवान श्री कृष्ण के विचारों को अपने शब्दों में व्यक्त किया।